सिद्धगंगा अस्पताल में बरसी श्री करौली शंकर महादेव की महिमा, जो महिला 10 कदम चल नही सकती थी अब दौड़ेगी 10 किलोमीटर

कानपुर स्थित करौली सरकार, पूर्वज मुक्ति धाम के श्री करौली शंकर महादेव हाल ही में बैंगलुरु के सिद्धगांगा आश्रम में पहुंचे जहां उन्होंने सिद्धगंगा अस्पताल में भी उनका आगमन हुआ। गुरुदेव अस्पताल में सभी रोगियो से मिलने पहुँचे, जहाँ पर विभिन्न रोगों से पीढ़ित लोग जैसे किडनी, कैंसर, और हृदय रोगियों की गुरुदेव ने चिकित्सा की। सभी रोगी गुरुदेव का आशीर्वाद पाकर प्रसन्न हुए और कहा कि वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं । रोगियों ने कहा कि वे इतने दिन से अपना उपचार करा रहे है लेकिन गुरुजी का आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद उनके सभी कष्ट चले गये और उन्हें एक अलग ही आनंद की अनुभूति हुई जिसे वे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। इतना ही नहीं श्री करौली शंकर महादेव के अद्भुत तेज और सामर्थ्य अस्पताल में मोजूद जिस किसी ने भी देखा वह भौचक्का रह गया।

ह्रदय सिकुड़ने के कारण हृदय रोग से ग्रस्त एक महिला, जो कई दिनों से ICU में भर्ती थी और सर्जरी की त्यारी चल रही थी। परंतु वह इतना डर रही थी कि उसने सर्जरी कराने से मना कर दिया। ऐसे में गुरुदेव ने उसकी चिकित्सा की, जिसके तुरंत बाद उसका सारा भय नष्ट हो गया तथा वह अपने आप को स्वस्थ महसूस करने लगी। श्री करौली शंकर महादेव की महिमा और दिव्यता के कारण जो महिला पहले 10 कदम भी चल नहीं सकती थी वह अब 10 किलोमीटर तक चल और दौड़ पाएगी। सभी ने गुरुजी की इस महिमा को देखने के बाद उन्हें सादर प्रणाम किया और उनका आशीर्वाद लिया।

श्री करौली शंकर महावदेव कानपुर में करौली सरकार, पूर्वज मुक्ति धाम में प्रतिदिन अनेक रोगों का इलाज करते है व देश विदेश से भक्तगण गुरुजी का आशीर्वाद लेने इनके दरबार पहुंचते है। श्री करौली शंकर महादेव का कहना है कि निःस्वार्थ भाव से सभी की सेवा करने से ही मानवता का कल्याण संभव है।