गोगामेड़ी हत्याकांड: राजस्थान बंद

गोगामेड़ी हत्याकांड: राजस्थान बंद

जयपुर। डीजीपी उमेश मिश्रा ने बुधवार को गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया।टीम का नेतृत्व एडीजी क्राइम दिनेश एन. एम करेंगे।डीजीपी ने कहा कि हत्याकांड के दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।मिश्रा ने कहा कि आरोपियों के बारे में जानकारी देने वालों को 5-5 लाख रुपये का इनाम मिलेगा और पुलिस सक्रिय रूप से हत्यारों की तलाश कर रही है।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने गोगामेड़ी हत्याकांड में हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए बुधवार को जयपुर ‘बंद’ का आह्वान किया है, जबकि पांच राज्यों राजस्थान, यूपी, हरियाणा, पंजाब और एमपी में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
दौसा में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की नृशंस हत्या के विरोध में कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया। दौसा बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और दुकानें बंद कराई। फर्स्ट टावर में दुकान खुली देखकर कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ भी कर डाली। वहीं गांधी तिराहे पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। गांधी तिराहे पर लोगों ने सड़क के तीनों तरफ बैठकर ट्रैफिक जाम कर दिया। आंदोलन में सर्व समाज के लोग करणी सेना कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शामिल हुए।
जयपुर सहित कई ईलोकों में जहां व्यापारिक संगठनों ने ‘बंद’ का ऐलान किया है, वहीं समर्थकों ने जैसलमेर और बाड़मेर में भी बंद की चेतावनी दी है। मंगलवार को अपराध के विरोध में चूरू, जैसलमेर, जोधपुर और राजसमंद में विरोध प्रदर्शन किया गया।
डीजीपी उमेश मिश्रा के मुताबिक, घटना के बाद राज्य पुलिस सक्रिय हो गयी है। बीकानेर समेत आसपास के सभी राज्यों की पुलिस से बदमाशों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और फीडबैक मांगा गया है।
राजस्थान पुलिस ने उपद्रवियों की तस्वीरें अपने यूपी, हरियाणा, पंजाब और एमपी समकक्षों के साथ साझा की हैं। हालांकि, उन्हें अभी भी मामले में कोई सफलता नहीं मिली है। घटना के बाद एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को छुट्टी से वापस बुला लिया गया है। उन्हें जयपुर बुलाया गया है। सीआईडी की एक टीम को जांच में लगाया गया है।