दिल्ली ‘गैस चैंबर’ में तब्दील, हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में
नई दिल्ली। कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के दूसरे चरण के होने के बावजूद द्ल्ली में बिगड़ती वायु गुणवत्ता से कोई राहत नहीं मिलती दिख रही है। बुधवार की सुबह कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेस्क (एक्यूआई) ‘गंभीर’ स्तर पर दर्ज किया गया।
एक्सपर्ट्स खराब वायु गुणवत्ता और राष्ट्रीय राजधानी को “गैस चैंबर” में बदलने के लिए वर्तमान मौसम की स्थिति को जिम्मेदार मानते हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार स्टेशन पर सुबह 8 बजे पीएम2.5 का स्तर 411 और पीएम10 का स्तर 385 यानी ‘बहुत खराब’ के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में था, जबकि एनओ 87 तक गिर गया और सीओ 66 तक पहुंच गया, दोनों ‘संतोषजनक’ श्रेणी में थे।
हालांकि, सुबह 10 बजे आनंद विहार स्टेशन पर पीएम2.5 में थोड़ा सुधार हुआ और यह 385 और पीएम10 का स्तर 363 पर पहुंच गया, दोनों ‘बहुत खराब’ श्रेणी में हैं।
द्वारका सेक्टर 8 में पीएम2.5 का स्तर 437 पर और पीएम10 का स्तर 403 पर था, दोनों ‘गंभीर’ श्रेणी में थे, जबकि सीओ 96 पर था, जो संतोषजनक स्तर पर था।