भारत ने दो राष्ट्र को अपनी कूटनीति का सिद्धांत बनाया

न्यूयॉर्क। व्यावहारिक राजनीति की ओर अपनी धीमी गति से आगे बढ़ते हुए भारत ने फिलिस्तीन को उसके स्वतंत्रता संग्राम और विभाजन के आघात के चश्मे से देखने और इजरायल को खारिज करने से लेकर संप्रभु इजरायल और फिलिस्तीन राष्ट्र के दो-राष्ट्र समाधान का समर्थन करने तक एक लंबा सफर तय किया है।
नवीनतम पुनरावृत्ति में. केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दुबई में जलवायु शिखर सम्मेलन में इज़रायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग से मुलाकात के दौरान “दो-राष्ट्र समाधान के लिए भारत के समर्थन पर जोर दिया” – जो दशकों से भारत की नीति है।
यह दो-राष्ट्र समाधान के मंत्र को दर्शाता है जो दशकों से भारतीय नेताओं और राजनयिकों के भाषणों और बयानों में जीवंत रहा है।
भारत ने शुरू में इज़रायल के गठन को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था और मूल दो-राष्ट्र प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया था, जिसे नवंबर 1947 में फिलिस्तीन को स्वतंत्र अरब और यहूदी राज्यों में विभाजित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव के रूप में पेश किया गया था। इसमें तीन इब्राहीम धर्मों के लिए पवित्र शहर यरूशलम के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सेटअप की व्यवस्था थी।