IIFD द्वारा आयोजित अरासा प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन

प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा नेता छोटू पाटिल और विनोद अग्रवाल ने किया

सूरत: इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग (IIFD) ने शनिवार से सूरत में इंटीरियर प्रदर्शनी अरासा का आयोजन किया है। जिसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता छोटू भाई पाटिल और विनोद अग्रवाल ने किया।

इस प्रदर्शनी में IIFD के प्रथम और द्वितीय वर्ष के 75 छात्रों ने बीच साइड ब्लिस, शेप इस्केप, वर्ली आर्ट, वाबी सबी जैसे विभिन्न दस थीम पर इंटीरियर डिजाइन किया है और उन्हें प्रदर्शन पर रखा गया है। साथ ही गाबा फैशन के तहत फैशन डिजाइनिंग के 150 छात्रों द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट भी प्रदर्शनी में रखे गए हैं। इसके अलावा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर उनके द्वारा तैयार इंटीरियर और आउटफिट के शो पीस भी प्रदर्शन हेतु रखे गए हैं। प्रदर्शनी में आगंतुक इंटीरियर आइटम और आउट- फिट भी देखने के साथ ही खरीदी भी कर सकेंगे। प्रदर्शनी के निर्णायक के रूप में प्रसिद्ध आर्किटेक्ट संजय पंजाबी, अहमदाबाद से पधारी आर्किटेक्ट हिमानी गौर और प्रसिद्ध इंटीरियर डिजाइनर मोनिका भट्ट उपस्थित थे। संस्थान की ओर से रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर IIFD के संस्थापक निदेशक मुकेश माहेश्वरी और सह- संस्थापक पल्लवी माहेश्वरी विशेष रूप से उपस्थित रहे और छात्रों का उत्साह बढ़ाया।