सरगम कौशल ने जीता मिसेज वर्ल्ड 2022

सरगम कौशल ने जीता है मिसेज वर्ल्ड 2022। मिसेज वर्ल्ड के मुकाबले में कुल 63 देशों की मॉडल भाग लेने आईं थीं लेकिन इनमें से भारत की सरगम कौशल विजय हासिल हुई है। भारत के पास ये मिसेज वर्ल्ड की ट्रॉफी पूरे 21 साल बाद लौटी है। और यह भारत के लिए बहुत गर्व की बात है। मिसेज पोलिनेशिया पहली रनर अप रहीं और मिसेज कनाडा दूसरी रनर अप रहीं।

अमेरिका की मिसेज वर्ल्ड 2021 शायलिन फोर्ड ने शनिवार शाम वेस्टगेट लास वेगास रिजॉर्ट एंड कसीनो में आयोजित एक समारोह में मुंबई की सरगम ​​कौशल को ताज पहनाया मिसेज इंडिया पेजेंट ने रविवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर विजेता की घोषणा करी और कहा, “लंबा इंतजार खत्म हुआ, 21 साल बाद हमारे पास क्राउन वापस आया है”।