
भारी बरसात के चलते चेन्नई में देखे गए चक्रवात बनने के लक्षण
लैंडफॉल के कारण और भारी बरसात के चलते चेन्नई में कुल 16 उड़ानों को रद्द कर दिया गया। जिसमे से कुल तीन इंटरनेशनल उड़ाने भी शामिल थी। तमिल नाडु और पुडुचेरी में पड़ी भारी बारिश। इस ही के साथ साथ चक्रवात और लैंडस्लाइड भी बहुत जगहों पर देखने को मिली हैं।
हवा की 70 km/hr से चलने वाली हवाओं ने सबको हिला कर रख दिया। शुक्रवार की रात को बारिश पढ़नी शुरू हो गई थी। भारी बरसात के आने से लोगों को हृदय कांप सा उठा है हालाकि किसी को चोट आने के खबर अभी तक सामने नहीं आई है। फिर भी मौसम विभाग की पूरी टीम परिस्थिति को काबू में करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। हालाकि इसे तूफ़ान भारत में अलग अलग जगहों पर आते रहते हैं।