घर लेने के लिए लोगों ने लगा दी कतारे

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत फॉर्म की वितरण शुरू

सूरत। सूरत महानगर निगम ने आज से आवास फॉर्म का वितरण शुरू कर दिया है। वेसू, डिंडोली और जहांगीरपुरा सहित चार स्थानों पर 2300 से अधिक आवास इकाइयों को लेकर शहरी लोगों में उत्साह दिख रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म के लिए सुबह से ही बैंक में लंबी कतार लगी रही। आज से फार्म वितरण का कार्य शुरू होने से आवास चाहने वाले लोग फार्म वितरण करने वाले बैंकों से फार्म लेने के लिए लाइन में लग गये हैं।
सूरत महानगर पालीका ने आज से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बनाए गए आवास के लिए फॉर्म का वितरण शुरू कर दिया है। फॉर्म वितरण के एक दिन पहले शहरवासियों में काफी उत्साह देखा गया। उधना के बैंक में आवास के लिए फॉर्म लेने के लिए सुबह से ही लाभार्थियों की लंबी कतारें लग गईं। सूरत नगर निगम द्वारा बनाए गए आवास फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की गई है।