दो बाईक जलकर खाक
सूरत। शहर के सरथाणा के जकातनाका इलाके में एक कॉम्प्लेक्स में खड़ी दो बाईक जलने से निवासियों में अफरा तफरी फैल गई। दोनों मोटरसाइकिलें पूरी तरह से जल गईं, केवल चेचिस बच गए। घटना की सूचना मिलने के बाद सरथाणा के दमकल कर्मी घटना स्थल पहुंचे।
मिली जानकारी के मुताबिक सरथाना जकातनाका के पास गोकुल आर्केड नाम की एक बिल्डिंग बनी है। इमारत में रहने वाले निवासियों में से दर्शनभाई व्यास ने अपनी मोटर साइकिल नंबर (जीजे-05-एसएम-1616) और प्रतीकभाई ने अपनी (जीजे-05-एफए-3650) को इमारत के पीछे पार्क किया। सुबह 9:15 बजे के दौरान उनकी गाड़ियों में आग लग गई। आग से उठते धुएं के कारण बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना फायर कंट्रोल को दी और सरथाणा फायर स्टेशन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।