पालनपुर में सोसाइटी में निकला सांप फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू

क्राइम रिपोर्टर। सूरत: पालनपुर में सोसाइटी में सांप निकलने से लोगों में भय का माहौल फैल गया। फिर इसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई। जानकारी मिलते हैं फायर ब्रिगेड में एनजीओ की मदद से सांप को वहां से रेस्क्यू किया। मिली जानकारी के अनुसार पालनपुर में गौरव पथ रोड पर टाटा मोटर के सामने संजीव रो हाउस में सांप निकालने का कॉल फायर ब्रिगेड को आया था। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार घटना का कॉल शनिवार शाम 5 बजे के करीब आया था। इसके बाद फायर ब्रिगेड का काफिला घटनास्थल पर पहुंचे। और एनिमल रेस्क्यू की मदद से सांप को वहां से रेस्क्यू किया। घटना के कारण सोसाइटी में भय का माहौल फैल गया था।

fire brigade rescuedNGOsnakessnakes society in Palanpur