मनपा के शून्य दबाव अभियान के खिलाफ गल्लावालों का शाम को विरोध प्रदर्शन
सूरत। शहर भर में ट्रैफिक और दबाव की बढ़ती समस्या को ध्यान में रखते हुए सूरत नगर निगम द्वारा यह अभियान चलाया गया है। जिसके तहत शहर के सभी जोन क्षेत्रों में शून्य दबाव मार्गों पर बने दबाव को दूर करने के साथ-साथ सघन निगरानी व्यवस्था भी की गई है। महानगर पालिका के इस अभियान के बाद आज शाम पाल आरटीओ पर लॉरी-गल्लावालों द्वारा एक विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें वे नगर निगम की जीरो प्रेशर नीति के खिलाफ भीख मांगकर मौन प्रदर्शन करेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सूरत नगर आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने शहर भर के सभी जोन क्षेत्रों में 119 शून्य दबाव मार्गों पर बने दबाव को दूर करने के लिए एक गहन अभियान चलाने का आदेश दिया है। जिसके चलते प्रशासनिक तंत्र अब तक 47 मार्गों पर दबाव हटाने में सफल भी हुआ है. इस अभियान को तेज करने के साथ-साथ दबाव हटने के बाद उन क्षेत्रों में दोबारा दबाव का उपद्रव उत्पन्न न हो इसके लिए जीपीएस से लगातार निगरानी भी की जायेगी.