मोपेड से गिरे 40 हजार रुपये का मामला पुलिस ने एक घंटे में निपटाया
उधना मगदल्ला रोड की एक सोसायटी में मोपेड से सड़क पर गिरी 40 हजार रुपए की नकदी खटोदरा पुलिस के सराहनीय कार्य का जीता जागता उदाहरण बन गई है। सीसीटीवी की मदद से शिक्षका को वापस लौटाया गया। इतना ही नहीं बल्कि शिकायत मिलने के एक घंटे के अंदर ही मामले का निपटारा कर दिया गया।पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि यह पैसा घरेलू खर्च के लिए था, वह उसकी मां के घर से लायी थी। सोसायटी में ही घर से 50 मीटर की दूरी पर एक कागज की थैली बैग से गिरी। जब सीसीटीवी में पैसे और मोबाइल गिरने की घटना तथा रुपये उठाने वाले मोपेड सवार दोनो कैद हो गए।पुलिस की मदद से मेहनत की कमाई बरामद करने के लिए हम पुलिस कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।