नई दिल्ली दिनांक 30
सुप्रीम कोर्ट ने ओरेवा कंपनी के प्रमुख जयसुख पटेल की रिहाई भी खारिज कर दी, जो मोरबी सस्पेंशन ब्रिज हादसे में महीनों से जेल में हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जयसुख पटेल की जमानत याचिका खारिज करते हुए हाई कोर्ट में लंबित याचिका पर फैसला आने तक इंतजार करने का सुझाव दिया है. जयसुख पटेल मोरबी हैंगिंग ब्रिज दुर्घटना में जमानत पर रिहा होने के लिए एक के बाद एक कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसमें मोरबी में 2022 की दिवाली-नए साल के उत्सव के दौरान 135 लोगों की मौत हो गई थी।
लेकिन कोई सफलता नहीं मिलने पर कोर्ट द्वारा मांग खारिज की जा रही है. हादसे में विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किए गए ओरेवा कंपनी के प्रमुख जयसुख पटेल की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी. आज सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत या हाई कोर्ट से जमानत लेने की कोशिश करने का सुझाव देते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी.
135 लोगों की जान लेने वाले मोरबी के सस्पेंशन ब्रिज का रखरखाव ओरेवा कंपनी को सौंपा गया था। जयसुख पटेल कंपनी के एमडी हैं। सुप्रीम कोर्ट में उनकी ओर से रांची से वकील मुकुल और पीड़ित पक्ष की ओर से उत्कर्ष दवे पेश हुए. जयसुख पटेल की जमानत याचिका हाई कोर्ट में लंबित है और इस पर 12 दिसंबर को सुनवाई होने की संभावना है. मोरबी ब्रिज हादसे में जयसुख पटेल की जमानत याचिका को एक और झटका लगा है।