राजस्थान विधानसभा चुनाव

प्रार्थना और दुआओं में लगे प्रत्याशी

जयपुर। पांच राज्यों के चुनाव का पिरणाम आज आने वाला है। राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम का काउंटडाउन शुरू हो गया है। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ती जा रही है। अब तक एग्जिट पोल देखकर चिंता और खुशियों में डूबे प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने ईश्वर की शरण ले ली है। सभी लोग मंदिर, दरगाह और देवरों पर जाकर पूजा अर्चना में लगे हैं। दुआएं मांग रहे हैं। उधर, निर्वाचन विभाग ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है। सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरू हो जाएगी।
रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही तमाम प्रत्याशी जीतने की दुआएं और प्रार्थना कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सुबह मेहंदीपुर बालाजी गईं और उसके बाद अन्य मंदिरों में भी जाने का प्रोग्राम है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सुबह पार्टी के अच्छे परिणाम के लिए दुआएं मांगना शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में प्रत्याशी चुनाव में जीतने की दुआएं करने में जुट गए हैं।
विधानसभा चुनाव-2023 में राज्य के दिव्यांग मतदाताओं द्वारा 76.16 प्रतिशत मतदान किया गया, जो विधानसभा चुनाव 2018 के मुकाबले 4 गुना से भी अधिक है। 2018 में दिव्यांग मतदाताओं का प्रदेश में कुल 19.02 प्रतिशत मतदान रहा था। प्रदेश में इस बार सबसे अधिक मतदान बाँसवाड़ा जिले में 88.96 प्रतिशत रहा। इसके बाद क्रमशः कोटा 85.80 प्रतिशत, करौली 85.50 प्रतिशत, अजमेर 84.58 प्रतिशत एवं हनुमानगढ में 84.18 प्रतिशत रहा।