श्री श्याम जन्मोत्सव का होगा आयोजन
सूरत। नंदिनी परिवार सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा श्याम का जन्मोत्सव रविवार को वेसू स्थित नंदिनी-1 के प्रांगण में मनाया जायेगा । इस मौक़े पर बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया जायेगा एवं शाम सवा छ बजे से शृंगारित दरबार के समक्ष अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी । इसके पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय गायक कलाकार जुगल अग्रवाल, अजीत दाधीच एवं सुमित शेरेवाला भजनों की प्रस्तुति देंगे । इस मौक़े पर बाबा श्याम को छप्पन भोग एवं चूरमा का भोग लगाया जायेगा ।