सूरत, दिनांक 30
सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके में एथर इंडस्ट्री केमिकल कंपनी में मंगलवार देर रात भयानक धमाके के साथ भीषण आग लग गई. घटना के बाद देर रात कंपनी में काम करने वाले मजदूरों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा, फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत आग बुझाने का काम किया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
खबर थी कि सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके में आग लगने से 24 मजदूर जल गए, लेकिन अब जब आग पर काबू पा लिया गया है तो जले हुए मजदूरों के कंकाल मिले हैं. सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है.
इस हादसे में 27 मजदूर झुलस गए हैं. जिनमें से 8 से ज्यादा मजदूरों को गंभीर रूप से झुलसने की वजह से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूर 70 से 100 फीसदी तक जलकर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।
मंगलवार को ईथर इंडस्ट्री केमिकल कंपनी में आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार दूर तक फैल गया. फायर ब्रिगेड और निजी कंपनियों की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं।