
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर वडोदरा और सूरत के बीच 76% मार्ग अब चालू
देश भर, विशेषकर गुजरात के यात्रियों के लिए उत्साहवर्धक समाचार है कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बनाये जा रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर वडोदरा और सूरत के बीच कुल 161 किलोमीटर लंबे हिस्से में से 123 किलोमीटर, यानि 76% मार्ग अब चालू हो चुका है। किम से एना तक का 37 किलोमीटर लंबा नया निर्माण (पैकेज 6) मार्ग पर वाहनों का आवागमन भी शुरू हो चुका है।