दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर वडोदरा और सूरत के बीच 76% मार्ग अब चालू

देश भर, विशेषकर गुजरात के यात्रियों के लिए उत्साहवर्धक समाचार है कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बनाये जा रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर वडोदरा और सूरत के बीच कुल 161 किलोमीटर लंबे हिस्से में से 123 किलोमीटर, यानि 76% मार्ग अब चालू हो चुका है। किम से एना तक का 37 किलोमीटर लंबा नया निर्माण (पैकेज 6) मार्ग पर वाहनों का आवागमन भी शुरू हो चुका है।

  • 14 जुलाई 2025.  देश भर, विशेषकर गुजरात के यात्रियों के लिए उत्साहवर्धक समाचार है कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बनाये जा रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर वडोदरा और सूरत के बीच कुल 161 किलोमीटर लंबे हिस्से में से 123 किलोमीटर, यानि 76% मार्ग अब चालू हो चुका है।
  • दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे गुजरात से दो प्रमुख खंडों में होकर गुजरता है।  दिल्ली-वडोदरा और वडोदरा-विरार। वडोदरा-विरार वडोदरा को सूरत से जोड़ता है और इसमें छह निर्माण पैकेज शामिल हैं। इनमें से पैकेज  1 से 3 का यात्रा मार्ग जो कि वडोदरा से भरूच को जोड़ता है, पहले से ही चालू हैं।
  • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India ….NHAI) के अनुसार मनुबार से अंकलेश्वर का कार्य भी  ( पैकेज 4 ) पूरा हो चुका है ।
  • जबकि सूरत जिले में किया गया  किम से एना तक का 37 किलोमीटर लंबा नया निर्माण (पैकेज 6) जो कि औपचारिक रूप से तापी नदी पुल के कार्य के पूरा होने के बाद नवंबर 2024 में ही पूर्ण हो चुका था, अब औपचारिक रूप से यातायात के लिए 10 जुलाई 2025 जन-साधारण के लिए खोल दिया गया है। इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन भी शुरू हो चुका है।
  • केवल भरुच जिले के अंकलेश्वर से सूरत जिले के किम इंटरचेंज (पैकेज 5 ) का लगभग 25 किलोमीटर का चरण अभी भी अधूरा है जो वडोदरा और सूरत के बीच एक्सप्रेसवे के पूर्ण संचालन में रूकावट करने वाली अंतिम बड़ी बाधा है। यह NH 48 के सामानांतर बन रहा मार्ग है और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के वड़ोदरा खंड का आखिरी चरण भी है। मानसून की स्थिति के कारण निर्माण कार्य धीमा होने की संभावना के कारण, इस पैकेज के मानसून के बाद, नवरात्रि के आसपास पूरा होने की उम्मीद है, जिससे दीवाली या इस वर्ष के अंत तक वडोदरा-सूरत खंड के पूर्ण रूप से खुलने का मार्ग प्रशस्त होगा।
  • गौरतलब है कि इस परियोजना के साथ, गुजरात से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के कुल लगभग 425 किलोमीटर लंबे हिस्से में से 123 किलोमीटर हिस्सा अब चालू हो गया है,  जिसमें वडोदरा और भरूच के बीच का 86 किलोमीटर का हिस्सा भी शामिल है।
  •