सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का हुआ समापन

सूरत , वेसू स्थित नंदिनी-1 अपार्टमेंट में पिछले महीने से चल रहे सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का समापन रविवार को किया गया । सोसायटी की महिला इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम के समापन पर सोसायटी में रविवार को शाम साढ़े सात बजे से भगवान राम, सीता, हनुमान आदि की जीवंत झाँकिया सजाई गई एवं हनुमानजी का अशोक वाटिका प्रकरण की प्रस्तुति दी गई । इस मौक़े पर पूरे पांडाल को अशोक वाटिका की थीम पर फलों से सजाया गया था । आयोजन में भजनों एवं धमाल की प्रस्तुति हुई । इस अवसर पर सोसायटी के अनेकों लोग उपस्थित रहें ।

Ashok Vatika ThemeHanuman ChalisaNandini-1 Apartment