आईटी व्यवसायी को हनी ट्रेप में फंसा कर वसूले 10.13 लाख
नया स्पा शुरू करने का कहकर बुलाने के बाद महिला के साथ रूम में भेजा, दो जने पुलिस बनाकर आए और धमकाया
सूरत। शहर में हनी ट्रेप में फंसा कर रुपए उगाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस बीच इसी तरह के एक मामले में आईटी व्यवसाय से जुड़े युवक को गिरोह ने हनी ट्रेप में फंसा कर 10.13 लाख रुपए उगाहे। पीड़ित व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने तीन महिला समेत के गिरोह के खिलाफ जबरन उगाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक पालनपुर पटिया क्षेत्र निवासी आईटी व्यवसाय से जुड़े पीड़ित युवक ने दर्ज करवाई शिकायत में बताया है कि 9 जून को उसके मोबाइल पर वीरेंद्र नाम के व्यक्ति का व्हाट्सएप कॉल आया और उसने बताया कि उन्होंने वीआईपी रोड पर नया स्पा शुरू किए है और उसमें अच्छी फेसिलिटी दी जा रही है। पीड़ित युवक वीआईपी रोड़ पर पहुंचा तो आशीर्वाद एवेन्यू के पास एक युवक मिला। वह पीड़ित युवक को एक दो मंजिला अपार्टमेंट में ले गया और एक फ्लैट में भेज दिया। फ्लैट में एक महिला मौजूद थी। उसके बाद अचानक दो युवक फ्लैट में घुस आए और पुलिस के तौर पर पहचान देकर धमकाने लगे। उन्होंने कहा कि दस लाख रुपए नहीं दिए तो मीडिया में लाइव कर देंगे और झूठे केस में फंसा देंगे। उसके बाद दोनों युवक जबरन मोपेड पर बैठाकर वराछा क्षेत्र में एक मोबाइल शॉप पर ले गए और यहां पर पीड़ित के यूएस अकाउंट से 10.13 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। उन्होंने यह बात किसी से कहने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। रविवार को पीड़ित युवक ने अलथाण थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।