शहर में मंगलवार को 11 लाख लोगों को पीने का पानी नहीं मिलेगा
वराछा, सरथाणा सेंट्रल, उधना और लिंबायत प्रभावित होंगे
सूरत। सूरत महानगर पालिका शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति करती हैं। मंगलवार 12 नवंबर 2024 को सूरत शहर के पांच अलग-अलग जोन के अलग-अलग इलाकों में पानी की कटौती की गई है। इसके कारण मंगलवार को शहर के अनुमानित 11 लाख लोगों को पीने का पानी नहीं मिलेगा और बुधवार को भी कम दबाव से पानी मिलने की संभावना है।
सूरत महानगर पालिका के वालक इंटेकवेल में मंगलवार 12 को ht स्विपयार्ड में मरम्मत कार्य और मेंटेनेंस का काम किया जाएगा।इसके साथ ही वालक इंटेक वेल से लेकर सीमाड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की ओर जानेवाली और डिंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जानेवाली 1500 मिमी व्यास वाली एमएस लाइनों को जोड़ने वाले 1000 मिमी व्यास वाले पाइप पर नए बटरफ्लाई वाल्व लगाने का कार्य किया जाएगा। सीमाडा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और डिंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर क्लेरिफायर और वाटर चैनल डिसइनफेक्शन कार्य किया जाएगा। मंगलवार को सुबह 9 बजे से रात 7 बजे तक कार्य किया जाएगा। जिसके कारणवराछा, सरथाणा सेंट्रल, उधना और लिंबायत जोन में मंगलवार को शहर के अनुमानित 11 लाख लोग प्रभावित होंगे।