11वाँ ब्रिक्स पार्लियामेंट्री फोरम

4 व 5 जून को ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में हुए ब्रिक्स पार्लियामेंट्री फोरम में भारत ने भाग लिया। भारतीय दल का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया।

श्री ओम बिरला ने ट्वीट किया है कि मैं ब्राजील की पार्लियामेंट, सरकार एवं नागरिकों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ । ब्रिक्स के सदस्य देश सर्वसम्मति से पहलगाम में हुए आतंकी हमले की भर्त्सना करते हैं तथा आतंकवाद के विरुद्ध सामूहिक रूप से शून्य-सहिष्णुता की भी पुष्टि करते हैं । उन्होंने यह भी कहा कि इस बात पर भी सहमति बनी कि AI का आवश्यक रूप से प्रयोग होना चाहिए किंतु इसके प्रयोग में पारदर्शिता तथा जवाबदेही भी तय होनी चाहिए। साथ ही चर्चा में आर्थिक समावेश होने की बात के साथ इस बात पर भी ध्यान केंद्रित किया गया कि विकसित देश किस प्रकार आपस में व्यापार तथा आर्थिक सहयोग बढ़ाएँ ।

अपने ट्वीट में वे यह भी लिखते हैं कि भारत ने सदा विधि-नियम, अंतरराष्ट्रीय सहयोग तथा वैश्विक मंच पर संवाद का समर्थन किया है ।

उन्होंने कहा, “भारत अगले विश्व पार्लियामेंट्री फोरम का आयोजन करके गर्व महसूस करेगा।

मैं इस गति को बनाये रखने व व्यापार, प्रौद्योगिकी और वैश्विक शांति के क्षेत्र में सहयोग को और गहरा करने के प्रति भी आशावान हूँ।”

BrasilBricks Parliamentry ForumOm BirlaParliamentParliament speaker Om Birla