मामला दर्ज होने के बाद अल्पेश कोटडिया का बयान, गलतफहमी के कारण मेरे खिलाफ दर्ज हुआ मामला
सूरत. शहर के नामी उद्यमी संजय मोवलिया और अल्पेश कोटडिया समेत चार जनों पर लाखों रुपए की धोखधड़ी करने का आरोप लगा है। फैमिली क्लब बनाने का झांसा देकर 16 जनों के साथ 19 लाख रुपए की ठगी के आरोप के साथ चारों के खिलाफ अलथाण पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के मुताबिक, पार्ले पॉइंट शुभम बंगलोज निवासी संजय मोवलिया, मनोज मोवलिया, मितेश मोवलिया व सिटीलाइट सृष्टि शुभ बंगलोज निवासी अल्पेश कोटडिया ने मिल कर लोगों के साथ ठगी की। राजग्रीन ग्रुप ऑफ हास्पिटालिटी के संजय समेत चार निदेशकों ने वेसू क्षेत्र में ला कासा ल्युसिडो दी फेमिली क्लब का प्लान बनाया था। 2014 में उन्होंने अभिनेता अमिताभ बच्चन को ब्रांड एम्बेसेडर बनाने के दावे करते हुए कई विज्ञापन भी दिए थे। उसके बाद लोगों से रुपए लेकर उन्हें मेंबरशिप देना शुरू किया था। उन्होंने कई लोगों से मेंबरशिप के रुपए लिए, लेकिन क्लब नहीं बनाया। क्लब के लिए ली गई जमीन भी बैंक द्वारा नीलाम कर दी गई। जिसे लेकर
अलथाण सुपीरिया हाइटस निवासी सीए तेजस अग्रवाल समेत 16 जनों ने क्लब की मेंबरशिप के लिए दिए गए 19 लाख 49 हजार रुपए वापस मांगे तो उन्हें रुपए नहीं लौटाए। इस पर पीड़ितो ने इस संबंध में अलथाण पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी। जिसकी पड़ताल के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
– गलतफहमी के कारण मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज: अल्पेश कोटडिया
अल्पेश कोटडिया ने कहा कि मेरे खिलाफ गलत तरीके से शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले के संबंध में उन्होंने कहा कि उक्त सहयोगियों के साथ उन्होंने परिपक्व लेखन किया है, जिसके मुताबिक 2020 में वह क्लब की पूरी जिम्मेदारी से मुक्त हो गए थे और क्लब के अन्य प्रबंधकों ने सदस्यता को लेकर लोगों की जिम्मेदारी ली थी। लेख में स्पष्ट रूप से लिखा था कि मेरा कोई कानूनी दायित्व नहीं है। इससे पहले जब अलथाण पुलिस को आवेदन दिया गया था, तब भी यह साक्ष्य थाने में पेश किया जा चुका है। हालाँकि, कुछ ग़लतफ़हमी के कारण शिकायत हुई है। मैं इसे उच्च स्तर पर प्रस्तुत करूंगा और पुलिस जांच में पूरा सहयोग दूंगा। आज तक मेरे ऊपर ऐसा कोई आरोप नहीं लगा है। फिर भी गलतफहमी के कारण आरोप लगे है, भविष्य में मैं अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए जो कुछ भी करना होगा वह जरूर करूंगा और मुझे उम्मीद है कि मैं पहले भी और अब भी अपनी बेगुनाही साबित कर सकूंगा।