जम्मू कश्मीर में ढेर आतंकवादी के साथ 2 जवान भी शहीद !

जम्मू कश्मीर की कुलगाम के अखल जंगल में जारी एनकाउंटर में दो जवान शहीद हो गये। शुक्रवार को कुल 4 जवान घायल हुए थे। इलाज के दौरान लांस नायक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह वीरगति को प्राप्त हुए। लांस नायक प्रीतपाल सिंह की अभी 4 महीने पहले ही शादी हुई थी।

9 अगस्त ! जम्मू कश्मीर की कुलगाम के अखल जंगल में जारी एनकाउंटर में दो जवान शहीद हो गये। शुक्रवार को कुल 4 जवान घायल हुए थे। इलाज के दौरान लांस नायक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह वीरगति को प्राप्त हुए। शनिवार सुबह यह जानकारी सामने आयी।रक्षाबंधन के दिन आयी इस खबर से दोनों परिवारों में मातम का मौहाल है। लांस नायक प्रीतपाल सिंह की अभी 4 महीने पहले ही शादी हुई थी।

ऑपरेशन अखल 1 अगस्त से जारी है। आज इसका नौवां दिन है। इसमें 2 अगस्त को दो आतंकियों के मारे जाने की खबर आयी थी। दूसरी ओर सुरक्षा बलों के भी अब तक 9 जवान घायल हो चुके हैं, इनमें से ही दो की मौत हुई है। 2 अगस्त की सुबह मारे गये आतंकियों में से एक की पहिचान पुलवामा के हारिस नज़ीर डार के रूप में हुई है, जो C कैटेगरी का आतंकी था। हारिस उन 14 स्थानीय आतंकियों की लिस्ट में था जिनके नाम खुफिया एजेंसियों ने पहलगाम हमले के बाद 26 अप्रैल को जारी किये थे। उसके शव के पास से AK 47 राइफल, मैगज़ीन और गोला बारूद बरामद हुए हैं।

ऑपरेशन अखल को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF अंजाम दे रहे हैं। जंगलों में अभी और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है दोनों ओर से फायरिंग जारी है ।

एक अधिकारी ने बताया था कि इलाके में आतंकी गतिविधि की गुप्त सूचना मिलने के बाद 1 अगस्त की शाम में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू की थी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी। जंगल में कुल कितने आतंकी छिपे हैं इसका आँकड़ा अभी साफ नहीं है।

28 जुलाई को सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत लिडवास के जंगलों में पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को मारा था। 31 जुलाई को पुंछ में LoC के पास दो और आतंकी घुसपैठ के दौरान मारे गये थे ।

सुरक्षा बलों ने जिन 14 आतंकियों की लिस्ट जारी की थी उनमें से अब तक 7 मारे जा चुके हैं। हारिस नज़ीर3 को छोड़कर बाकी के 6 आतंकी  शोपियाँ और पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान मारे गये थे।

शोपियाँ में 13 मई को ढ़ेर किये गये आतंकियों के नाम शाहिद कुट्टे, अदनान शाफी, एहसान उल हक शेख थे। 15 मई को पुलवामा एनकाउंटर में आमिर नजीर वानी, यावर अहमद भट और आसिफ अहमद शेख मारा गया था।

ऑपरेशन अखल अभी जारी है। सेना के अफसरों का कहना है कि सभी आतंकियों को पूरी तरह से ख़त्म किये बिना यह ऑपरेशन समाप्त नहीं होगा।