“3rd OCTOBER” फिल्म समाज को आइना दिखाने का काम करेगी
Mumbai: “मोलेस्टेशन ही रेप की शुरुआत है” जैसे डायलॉग से सजी फिल्म ”3rd OCTOBER” थिएटर्स में 29 मार्च 2024 को रिलीज होने जा रही है I
मोलेस्टेशन जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी ये फिल्म समाज के कई पहलुओं को दर्शाती है I साथ ही फिल्म मोलेस्टेशन (छेड़छाड़)और रेप के फर्क को बताती है, हमारा समाज रेप जैसे मुद्दो की बात तो गंभीरता से लेती है मगर छेड़छाड़ को अनदेखा कर देती है। फिल्म ”3rd OCTOBER” के जरिए रेप, छेड़छाड़, लैंगिक समानता और झूठा केस, जैसे कई मुद्दों को दिखाने की कोशिश की गई है I
लेखक और निर्देशक विनीत झा द्वारा निर्देशित फिल्म ”3rd OCTOBER” को रोहित शर्मा ने क्लॉक एन डायल (CLOCKNDAIL) बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है।
इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफर कृष्णा बंजन हैं।फिल्म का म्यूजिक पल्लब तालुकदार ने एवं साउंड डिजाइन- मिक्सिंग अमृत प्रीतम और देबोजीत चांगमय ने किया है”3rd OCTOBER” से फिल्म लकी फेम स्नेहा उल्लाल, एक लंबे समय के बाद बड़े परदे पे दिखेंगी, साथ ही हितेन तेजवानी, मोइन खान, कांची सिंह और मानिनी मिश्रा ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है।
बता दें कि इस फिल्म के साथ क्लॉक एन डाइल फिल्म प्रोडक्शन (CLOCKNDAIL FILM PRODUCTION) असम फिल्म इंडस्ट्री के बाद इस महत्वपूर्ण मुद्दे के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले चंद फिल्म प्रोडक्शन हाउस की फेहरिस्ट में शामिल हो जाएंगे|