झारखण्ड में भीषण दुर्घटना में 6 काँवड़ियों की मौत !

झारखंड के देवघर में एक ट्रक के बस से टकरा जाने से कुल 6 लोगों की मौत हो गयी है, और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं । जिला आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि प्रारंभिक जॉंच में यह सामने आया है कि बस, जो बिहार और अन्य राज्यों से आये श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी, गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक से टकरा गयी जिससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित हो गया।

देवघर, झारखंड, 29 जुलाई ! झारखंड के देवघर में एक ट्रक के बस से टकरा जाने से कुल 6 लोगों की मौत हो गयी है, और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं । जिला आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में यह सामने आया है कि बस, जो बिहार और अन्य राज्यों से आये श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी, गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक से टकरा गयी जिससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित हो गया। लकड़ा ने यह भी कहा, “प्रारंभिक जाँच से पता चलता है कि बस चालक स्थानीय था, और सभी श्रद्धालु बिहार और अन्य राज्यों से थे। ऐसा प्रतीत होता है कि बस सबसे पहले गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक से टकरायी क्योंकि ड्राइवर झपकी ले रहा था और वह गिर गया। इसके बाद बस बिना ड्राइवर के 200 फीट तक चलती रही और फिर आगे जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।”  यह दुर्घटना आज, मंगलवार को  प्रातः भोर के समय गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना के जमुनिया मोड़ के पास  हुई।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गयी और 24 अन्य घायल हो गये हैं, जिनमें से 8 को AIIMS में भर्ती किया गया है, और 3 की हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार 18 काँवड़ियों की मौत हुई और 20 घायल हुए हैं सांसद निशिकांत दुबे के अनुसार भी 18 काँवड़ियों की मृत्यु हुई है,  हालाँकि इन दावों की  अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है । सूचना मिलने पर मोहनपुरा थाना प्रभारी प्रियरंजन टीम सहित पहुँचे और राहत कार्य में जुट गये।

अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) सदर, रवि कुमार बताया बताते हैं , “हमें दुर्घटना की सूचना सुबह 4 से 5 बजे के बीच मिली… एक निजी बस, जो देवघर से बसुकीनाथ जा रहे काँवड़ियों को लेकर जा रही थी, नियंत्रण खो बैठी और एक ट्रक से टकरा गयी। इसके बाद बस का संतुलन बिगड़ा और वह ईंटों के ढेर से जा टकरायी। बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी। साथ ही और चार अन्य लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। शवों को सदर अस्पताल लाया गया। कुल पाँच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 23 घायल हुए हैं जिन का इलाज चल रहा है। ”

दुमका ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक (IG) शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मोहनपुर से आ रही एक बस में काँवड़िये  सवार थे। यह बस एक ट्रक से टकरा गयी, जो गैस सिलेंडर ले जा रहा था। इस हादसे में 5 काँवड़ियों की मौत हो गयी। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गये।

इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है। X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में PMO ने कहा, “झारखंड के देवघर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इस घटना में अपने प्राण गँवाने वाले श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। साथ ही, मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”

दुर्घटना पर स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने भी दुःख जताया है। उन्होंने श्रावण के पवित्र माह में हुई इस दुर्घटना में मृतकों प्रति संवेदना के साथ  प्रार्थना की कि बाबा बैद्यनाथ उनके परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

यह काँवड़ यात्रा 10 जुलाई को प्रारम्भ हुई । इस वार्षिक तीर्थयात्रा में, भगवान शिव के भक्त, जिन्हें ‘काँवड़िये’ कहा जाता है, दूर-दराज के स्थानों से नदियों का पवित्र जल लेकर शिव मंदिरों में अर्पित करते हैं।  सावन  का महीना हिंदू परंपरा में अत्यंत पवित्र माना जाता है। इस दौरान भक्त उपवास रखते हैं और भगवान शिव से आशीर्वाद पाने के लिए प्रार्थना करते हैं। इस समय में मंत्रोच्चारण, भजन-कीर्तन, और रुद्राभिषेक जैसे धार्मिक अनुष्ठान आमतौर पर किए जाते हैं।

इस वर्ष सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हुआ है और 9 अगस्त को समाप्त होगा।