सूरत-बैंकॉक की फ्लाइट में बुकिंग शुरू होते ही 65% सीटें फुल

सूरत. सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बैंकॉक के बीच 20 दिसंबर से शुरू होने वाली सीधी फ्लाइट 65 फीसदी फुल हो गई है। इसमें यात्रियों की बुकिंग बढ़ने के साथ आने-जाने का दोनों तरफ का किराया 30,000 से बढ़कर 40,000 तक पहुंच गया है। वी वर्क फॉर वर्किंग एयरपोर्ट ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि सूरत से शुरू होने वाली नई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट हमेशा फुल होकर उड़ान भरती है। बुकिंग के पहले दिन यात्रियों का रुझान देखकर संभावना जताई जा रही है कि यह फ्लाइट भी हाउसफुल होकर उड़ान भरेगी। शीतकालीन सीजन 2024-25 के नए हवाई यात्रा शेड्यूल में सूरत से बैंकॉक की फ्लाइट शुरू होने की घोषणा से सूरतीयों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सूरत से अंतर्राष्ट्रीय यात्रा की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया गया है।एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सूरत से बैंकॉक की बुकिंग आखिरकार शुरू की है। इसमें पहले दिन ही यात्रियों का रुझान देखने को मिला और लगभग 65 फीसदी से अधिक सीटें बुकिंग कर ली गई हैं। सूरत के शीतकालीन शेड्यूल में यह नया जोड़ न केवल बैंकॉक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि इस क्षेत्र के व्यापार और पर्यटन यात्रियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा। यह नई सेवा सूरत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि यह अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। वी वर्क फॉर वर्किंग एयरपोर्ट ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि हमारी लंबे समय की मांग चली आ रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है।अब सूरतीयों की जिम्मेदारी बनती हैं कि हम इस फ्लाइट को सफल बनाए। उन्होंने बताया कि फ्लाइट के शुरू होने से सूरत से चेन्नई के लिए आइएक्स 2622 प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सूरत से चेन्नई के लिए शाम 4.20 बजे फ्लाइट मिलेगी। जबकि आइएक्स 2623 चेन्नई से सूरत रात 10 बजे पहुंचेगी।

65% seats fullAir India ExpressBooking to BangkokSurat International AirportWork for Working Airport Group