गुजरात चौरसिया समाज का 7वां महासम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न
सूरत। गुजरात चौरसिया समाज सूरत द्वारा आयोजित चौरसिया समाज का महासम्मेलन गत वर्षो की बात इस वर्ष भी रविवार 27 अगस्त 2023 को एसएमसी हॉल, 64 जोगणिया माता मंदिर के पास उधना में आयोजित किया गया।
इस महा सम्मेलन में अहमदाबाद, बड़ौदा , नवसारी, वलसाड, पारडी, वापी, उमरगांव और मुंबई से बड़ी संख्या में चौरसिया समाज के अग्रणी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान आए हुए सभी अतिथियों का मंच पर स्वागत किया गया। इसके बाद चौरसिया समाज के विकास हेतु मंथन किया गया। जिसमें समाज के पिछली पंक्ति के लोगों का सहयोग करने, उनके स्वास्थ्य एवं इलाज के लिए हर संभव मदद करने तथा शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान छात्रों को आगे लाने पर जोर दिया गया। चौरसिया समाज सूरत के अध्यक्ष मनोज चौरसिया ने बताया कि पूरे गुजरात में चौरसिया समाज के करीब 90 हजार लोग रहते हैं। हम सभी एक धागे में पिरोकर, एक मंच पर आकर समाज के विकास करने के लिए संकल्पित हैं। गुजरात चौरसिया समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में संरक्षक श्री श्रवण जी द्वारा गुजरात चौरसिया समाज का ऑफिस बनाकर दिए जाने का प्रयास सराहनीय हैं, इसके लिए मैं और कोर कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर चौरसिया समाज महिला इकाई की बहनें, चौरसिया समाज के संरक्षक श्रवण भाई चौरसिया, कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चौरसिया, महासचिव अजय चौरसिया, उपाध्यक्ष मुन्ना चौरसिया, कोषाध्यक्ष सीताराम चौरसिया, अमित चौरसिया, विकास चौरसिया, सुजीत चौरसिया, दिलीप चौरसिया, सलाहकार कृष्णा चौरसिया, सहदेव चौरसिया, अवध किशोर साहित्य अन्य महानुभाव, विविध संगठनों के अध्यक्ष और बड़ी तादाद में चौरसिया समाज के भाई-बहन उपस्थित रहे।