सचिन में बारिश का पानी भरे हुए गड्ढे में नहाने गए 8 साल के बच्चे के डूबने से मौत 

क्राइम रिपोर्टर। सूरत सचिन हाउसिंग में रहने वाले श्रमजीवी परिवार का 8 साल का बेटा मंगलवार दोपहर को तीन दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था। सचिन कंसाड गांव में बारिश के पानी से भरे हुए गड्ढे में नहाते समय बच्चा डूब गया था और उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही स्थानीय और सचिन जीआइडीसी  पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी। बच्चे का शव पुलिस वालों ने बाहर निकाला। बेटे का शव देखकर परिवार में शोक का माहौल फैल गया। सचिन जीआईडीसी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सचिन हाउसिंग में माधवदीप अपार्टमेंट में रहने वाले धीरज कुमार सिंह परिवार में पत्नी और दो बेटे के साथ रहते थे। लूम्स के कारखाने में मजदूरी का काम कर परिवार का गुजारा चलते हैं। इसी दौरान मंगलवार को दोपहर को उनका 8 साल का बेटा नीतीश तीन दोस्तों के साथ कंसाड़ गांव में नहाने के लिए गया था। तभी बारिश के दौरान गड्ढे में भरे हुए पानी में नहाते समय पानी में डूब गया। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, परंतु खड्डे में कीचड़ होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। फिर इसके बाद दोस्तों ने उसकी माता को यह जानकारी दी। फिर स्थानीय लोगो ने गड्ढे में से बच्चे को निकाला। परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नई सिविल अस्पताल में ले जाया गया।