14 साल का किशोर चला रहा था कार, बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर

पाल – उमरा ब्रिज पर हुआ हादसा, एक की मौत तीन घायल

सूरत. शहर में बुधवार रात पाल-उमरा ब्रिज पर एक लापरवाह नाबालिग कार चालक ने डिवाइडर कुदा कर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें अडाजण के दो दोस्तों में से एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा अस्पताल भर्ती है। दोनों गणपति यात्रा देखकर घर जा रहे थे, तभी हादसा हो गया।

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से नर्मदा जिले के राजपीपला और वर्तमान में शहर के अडाजण क्षेत्र में अलीशान एंकलेव निवासी चिंतन हरनीशकांत मालवीया (44) एक बेटे सहित अपने परिवार के साथ रहते थे और एक प्राइवेट कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। चिंतन मालवीय और उनके दोस्त पार्थ मेहता (26) बुधवार रात भगवान गणेश की शोभायात्रा देखने के लिए मोटरसाइकिल से निकले थे। रात 12.30 बजे दोनों घर लौटने के लिए पाल-उमरा ब्रिज से गुजर रहे थे। इसी दौरान उमरा की ओर से आ रही एक कार ने तेज रफ्तार से आते हुए नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर कूदकर दूसरी ओर के मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में चिंतन की गंभीर चोट के कारण मौत हो गई। जबकि घायल पार्थ के पैर में गंभीर चोट आई है और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा इतना गंभीर था कि कार पलट गई थी। कार चालक शब्बीर अल्ताफ (14) निवासी अडाजन पाटिया श्रीपद अपार्टमेंट, उमर मेमण (14) निवासी रांदेर रॉयल ऑर्चिड को भी घायल होने के चलते उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।