
दिल्ली के गुजराँवाला टाउन में दुकानों के बीच बने शेड से गिरने पर 16 वर्षीय किशोर की मौत !
दिल्ली के गुजरांवाला टाउन इलाके में दुकानों के बीच बने प्लास्टिक शेड से गिरने के बाद 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।
नई दिल्ली, 29 दिसंबर 2025 ! दिल्ली के गुजरांवाला टाउन इलाके में दुकानों के बीच बने प्लास्टिक शेड से गिरने के बाद 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक कक्षा 11 का छात्र था और वह अपने तीन दोस्तों के साथ एक रेस्तराँ में आया था। सभी दोस्त सीढ़ियों के माध्यम से रेस्तराँ की ऊपरी मंज़िल तक पहुँचे। इसी दौरान 16 वर्षीय किशोर दुकानों के बीच बनी गैलरी के लिए लगाए गए प्लास्टिक शेड के ऊपर चढ़ गया।
पुलिस ने बताया कि शेड अचानक टूट गया, जिससे किशोर नीचे गिर पड़ा। हादसे के तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मामले की आगे की जाँच जारी है।
