कड़ोदरा से शराब का जत्था भरा कंटेनर पकड़ा

17.25 लाख रुपए की शराब समेत कुल 27.33 लाख का मुद्दामाल जब्त

बारडोली. कड़ोदरा नेशनल हाईवे नंबर 48 पर नकली बिलों के सहारे कंटेनर में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर ले जा रहे एक आरोपी को जिला एलसीबी की टीम ने पकड़ा है। पुलिस ने 17.25 लाख की विदेशी शराब सहित कुल 27.33 लाख रुपए का माल जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार एलसीबी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि, एक कंटेनर का चालक अपने कब्जे वाले कंटेनर में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब का जखीरा भरकर नवसारी की ओर से आ रहा है। सूचना के आधार पर जिला एलसीबी की टीम ने कड़ोदरा पुलिस थाने की सीमा में नेशनल हाईवे नंबर 48 पर नाकाबंदी की। सूचना के मुताबिक वाला कंटेनर आते ही पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो अंदर से विदेशी शराब की 5820 बोतलें बरामद हुई। जिसकी कीमत 17 लाख 25 हजार 744 बताई गई। पुलिस ने शराब के अलावा दस लाख की कीमत का कंटेनर, दो मोबाइल फोन और नकद 2 हजार रुपए मिलाकर कुल 27 लाख 33 हजार 244 रुपए का माल जब्त किया। पुलिस ने चालक छोगाराम उर्फ गौसाइराम हीरारामजी जाखड़ (बाड़मेर, राजस्थान) को गिरफ्तार किया है।