थाने से डेढ़ सौ मीटर दूर खुलेआम चल रहा था जुए का अड्डा !
स्टेट विजिलेंस टीम ने कार्रवाई कर 14 जनों को कपड़ा
सूरत: अठवालाइन्स पुलिस थाने से सिर्फ डेढ़ सौ मीटर दूर तापी नदी किनारे शनिवारी बाजार में खुले आम जुए का अड्डा चल रहा था। इतना ही नहीं, क्राइम ब्रांच का कार्यालय भी जुए के अड्डे से महज 500 मीटर दूर है। स्टेट विजिलेंस टीम के अचानक छापे से जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने टीम ने भागने की कोशिश कर रहे 14 जनों को धर दबोचा, जबकि शेष अन्य बच निकले। पुलिस ने मौके से नकदी समेत 2.28 लाख रुपए का सामान जब्त किया।।
जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर प्रकाश माछी व मेहुल माछी पिछले कुछ समय शनिवारी बाजार के झोपड़ों में खुलेआम जुए का अड्डा चला रहे थे, लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। इस बारे में विजिलेंस टीम को शिकायत मिलने पर टीम ने बुधवार रात कार्रवाई की। वहां जुआ खेल रहे करीब तीन दर्जन जुआरियों में से 14 को पकड़ा। उनके कब्जे से 1.40 लाख नकद, 10 मोबाइल फोन, दो दुपहिया वाहन जब्त किए। इस संबंध में मामला दर्ज कर फरार संचालकों समेत दस जनों की पहचान कर उन्हें वांछित घोषित किया। उल्लेखनीय है कि प्रकाश माछी 2018 में भी इसी जगह जुए का अड्डा चलाता था। उस दौरान भी विजिलेंस टीम ने भी छापा मार कर कार्रवाई की थी।