बारडोली. सूरत जिले की पलसाणा तहसील के सोयाणी गांव की सीमा में बेकाबू गति से आ रहे एक डंपर ने साइकिल पर स्कूल जा रही एक छात्रा को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल छात्रा की मौक पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लापरवाह ढंग से चलाने वाले डंपर चालकों के खिलाफ पुलिस और आरटीओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, पलसाणा तहसील के सोयाणी गांव के पुराने पटेल फलिया में रहने वाला सियाराम बैजनाथ गुप्ता (मूल निवासी अमेठी, उत्तर प्रदेश) की 15 वर्षीय बेटी अंजलि कक्षा 10 में पढ़ती थी। मंगलवार सुबह नित्यक्रम के अनुसार वह अपनी साइकिल पर गंगाधरा स्थित स्कूल जा रही थी। उसी समय, बारडोली से कडोदरा रोड पर चढ़ते समय, सोयाणी गांव के बस स्टैंड के पास तेज़ रफ़्तार से आ रहे डंपर के चालक ने लापरवाही से डंपर चलाते हुए छात्रा को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। डंपर चालक डंपर को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। बेकाबू ढंग से गाड़ी चलाने वाले डंपर चालकों के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा है। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।