सूरत। उधना तीन रास्ता के पास टाइल्स के एक शोरूम में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। दमकल की पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग के कारण शोरूम को बड़े आर्थिक नुकसान की आशंका है।
दमकल विभाग के मुताबिक, मूलतः राजस्थान और यहां उधना चंदनवन सोसायटी निवासी नितिन शाह उधना तीन रास्ता के पास गुजरात पाइप एंड सेनेटरी के नाम से शोरूम चलाते हैं। शुक्रवार अल सुबह शोरूम में भीषण आग लग गई। आग के चलते मौके पर अफरा तफरी और भय का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर दमकल की पांच गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। करीब एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि हादसे के समय शोरूम बंद होने से बड़ा हादसा टल गया। हादसे ने किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग से लाखों रुपए का माल – सामान, जरूरी दस्तावेज, फर्नीचर जलकर खाक हो गया। प्राथमिक जांच में कंप्यूटर वायर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है।