6 वर्ष के मासूम बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया !

लखीमपुर खीरी 26.जुलाई 2025 ! उत्तरप्रद्श के लखीमपुर खीरी जिले में शनिवार रात को घर के बाहर सोये हुए  एक 6 वर्ष के मासूम बच्चे को तेंदुआ उठा कर ले गया । यह दर्दनाक घटना दक्षिण खीरी वन प्रभाग के गोला रेंज में स्थित महेवागंज क्षेत्र की बताई जाती है।

सूत्रों ने बताया कि खीरी जिले के ज्ञानपुर गॉंव में रहने वाले सुशील कुमार सड़क के किनारे ही झोपडी डाल कर अपने परिवार के साथ रहते हैं। बीती रात को सुशील कुमार अपने 6 वर्षीय पुत्र बादल के साथ झोपडी के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। इसी दौरान घात लगाये बैठा तेंदुआ उसे खींच कर गन्ने के खेत में ले गया। कुछ आवाज सुन कर उसकी नींद खुली तो पाया कि उनका बेटा बादल चारपाई पर नहीं है। उन्होंने शोर मचाया तो ग्रामीण इकट्ठे हो गये और तलाश करने की कोशिश की, लेकिन रात होने की वजह से ज्यादा कुछ कर नहीं पाये। कुछ दूरी पर बच्चे का एक पैर मिला। देर रात पुलिस को  भी सूचना दी गयी। आज, रविवार सुबह परिजन ग्रामीणों से साथ बच्चे की तलाश में जुट गये तो घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर  गन्ने के खेत से बालक का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। इस घटना से सारे गाँव और क्षेत्र में भय और दुःख का माहौल बन गया है।

सुशील के तीन संतानों में दो लड़के और एक लड़की है।  बादल उसका बड़ा पुत्र था।

दक्षिण खीरी के वन प्रभारी अधिकारी (DFO) ने इस घटना की पुष्टि कर बताया कि यह हमला तेंदुए ने किया था। उन्होंने बताया कि इस इलाके में लगभग 20 तेंदुओं कि उपस्थिति दर्ज की गयी है जिनमें से अधिकांश महेवागंज , मांझरा, गोला और शारदानगर रेंज में सक्रिय हैं।

वन विभाग ने इस हमले को गंभीरता से लेते हुए तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरा लगा दिया है साथ ही गश्त भी बढ़ा दी है। विभाग के अधिकारी ग्रामीणों से लगातार संपर्क में हैं और उन्हें रात में खुले में न सोने की सलाह दी जा रही है।

DFO  संजय बिस्वाल ने इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए, लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि तेंदुए के पकडे जाने तक वे बहुत सावधान रहें।

BadalChildKhiriLakhimpurLeopard