सूरत. राजस्थान से मुंबई जा रही एक निजी लग्जरी बस बुधवार सुबह पांच बजे सूरत के कोसांबा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस सड़क से उतरकर सीधे बरसाती नाले में पलटने से एक यात्री की मौत हो गई और 20 यात्री घायल हो गए। उन्हें सूरत के स्मिमेर और नई सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब पांच बजे सूरत के कोसांबा के पास नेशनल हाईवे नंबर 48 पर लग्जरी बस बरसाती नाले में पलटने की खबर मिलते ही पुलिस काफिला मौके पर पहुंचा। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था और यात्री अन्दर फंसे हुए थे। जिससे दमकल विभाग और 108 एम्बुलेंस को जानकारी दी गई। दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर एक एक कर यात्रियों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस में उन्हें अस्पताल रवाना किया गया। घायलों में से एक यात्री की मौत की खबर सामने आई है। जबकि 20 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने बताया कि चालक को झपकी आने से हादसे की आशंका है। वहीं, हादसे के बाद से ड्राइवर फरार हो गया है।