सूरत: सूरत शहर में सिटी बसों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। शुक्रवार शाम अमरोली चार के पास तुलसी रेस्टोरेंट के सामने यात्रियों से भरी एक सिटी बस में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और बस धू-धू कर जलने लगी। बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया, लेकिन समय रहते सभी यात्रियों ने बस से उतरकर अपनी जान बचा ली।
घटना शाम करीब 7.30 बजे की है। जैसे ही बस में आग लगी, यात्रियों ने शोर मचाया और चालक ने तुरंत बस रोक दी। आग तेजी से फैलती देख 20 से 30 यात्री फौरन बाहर निकल गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है, हालांकि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही फायर कंट्रोल को अलर्ट किया गया, जिसके बाद कोसाड फायर स्टेशन की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। फायर सब ऑफिसर मारुति सोनवणे ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन तब तक बस पूरी तरह आग की लपटों में घिर चुकी थी। दमकल टीम ने लगातार पानी की बौछार कर कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया।
फायर ब्रिगेड सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह बस की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होना सामने आ रही है। घटना के बाद कुछ देर तक इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा और ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ।