महाराष्ट्र से अहमदाबाद जा रही निजी बस पलटी, महिला यात्री की मौत

बारडोली. तापी जिले की सोनगढ़ तहसील के सिणोद गांव के पास महाराष्ट्र से अहमदाबाद जा रही निजी बस पलट गई। दुर्घटना में एक महिला का सिर शरीर से अलग हो जाने से मौत हो गई। वहीं, 20 यात्री घायल हो गए और इनमें से एक सात साल की बच्ची का पैर कट गया।

पुलिस के मुताबिक,  श्रीनाथ ट्रावेल्स की निजी बस महाराष्ट्र के जालना से अहमदाबाद जाने के लिए सोमवार शाम पांच बजे रवाना हुई थी।  बस जालना से ओरंगाबाद, चालीसगांव और धूलिया से यात्रियों को बैठाकर आ रही थी। बस में 30 यात्री सवार थे। जो सूरत, वडोदरा और अहमदाबाद जा रहे थे। इस बीच मंगलवार तड़के तीन बजे के आसपास गुजरात की सीमा में प्रवेश करते ही ओटा मार्ग पर सोनगढ़ तहसील के सिणोद गांव के पास से गुजरते समय बस के चालक ने स्टियरिंग से नियंत्रण खो दिया और बस रोड के किनारे पलट गई। यात्री नींद में होने के कारण अचानक बस पलट ने से चीखपुकार मच गई। जिसके कारण आसपास के वाहन चालक और ग्रामीण बचाव के लिए दौड़ आए। कई यात्री बस के बाहर निकल गए। जबकि घायलों को लोगों ने निकालना शुरू किया। हादसे में रिया शशिकांत कर्मकार (उम्र 28, निवासी आनंद रो-हाउस, अडाजण, सूरत) नाम की महिला यात्री का सिर शरीर से अलग हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात साल की क्रिशा चिमनभाई गुंडे (अहमदाबाद) नाम की बच्ची का पैर ही कट गया। हादसे में कुल 20 यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और 108 एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

AhmedabadMaharashtraprivate busSongadhSynod