
सड़क पर पार्क सफारी कार में मध्यरात्रि को लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
भटार क्षेत्र की घटना
सूरत. शहर के भटार क्षेत्र में रविवार मध्यरात्रि डेढ़ बजे सड़क किनारे पार्क एक सफारी कार में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। हालांकि आग काबू में आती इससे पहले कार आधी जल चुकी थी।
दमकल विभाग के मुताबिक हादसा रात करी दो बजे हुआ। राहगीर की ओर से दमकल विभाग को सूचना मिली कि भटार क्षेत्र में श्रीराम मार्बल के पास सड़क किनारे पार्क एक कार में आग लगी है। सूचना के आधार पर मजूरा गेट दमकल स्टेशन का स्टाफ मौके पर रवाना किया गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि आग से आधी कार जल गई। दमकल अधिकारी के मुताबिक, लोगों से पूछताछ में पता चला कि कार लंबे समय से यहां पार्क थी। कार के मालिक के बारे में और आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।