कतारगाम में पांच विद्यार्थियों को ले जा रही स्कूल वैन में लगी आग, ड्राइवर सहित तमाम बच्चे सही सलामत उतरे, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

क्राइम रिपोर्टर। सूरत
कतारगाम में पांच विद्यार्थियों को लेकर जा रही स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी साइड में खड़ी कर तमाम विद्यार्थियों को नीचे उतारा। मिली जानकारी के अनुसार कतारगाम में डेरी फडिया के पास मितुल भाई स्कूल वैन में पांच विद्यार्थियों को लेकर जा रहे थे। इसके बाद अचानक वैन में से धुआं निकलने लगा। फिर मितुल भाई ने वैन को साइड में खड़ी कर दिया और वैन में बैठे हुए पांच विद्यार्थियों को नीचे उतार लिया और खुद भी बाहर आ गए। फिर इसके बाद फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार घटना का कॉल सोमवार सुबह 7:00 के करीब आया था। जिसके बाद डभोली और कतारगाम फायर स्टेशन की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची हालांकि फायर ब्रिगेड वहां पहुंचे उससे पहले ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए थे और अपने घरों में से पानी लाकर आग बुझा दिया था। इस आग में वैन के अंदर का हिस्सा जल गया। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।