
देवभूमि उत्तराखंड में काँवड़ियों को लेकर जा रहे ट्रक के पलटने से दर्दनाक हादसा !
आज, बुधवार को प्रात: उत्तराखंड के टिहरी जनपद में काँवड़ियों को लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।ट्रक में कुल 16 लोग सवार थे। दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी है और एक की हालत पूरी तरह स्थिर है। घायलों में से पाँच की हालत गंभीर है और उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष का इलाज नरेंद्र नगर उप-जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
गढ़वाल। 2 जुलाई, 2025 : देवभूमि उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का क्रम जारी है । उत्तराखंड के किसी ने किसी कोने से गाहे-ब-गाहे हादसों की सूचना आती ही रहती है। आज, बुधवार को प्रात: उत्तराखंड के टिहरी जनपद में काँवड़ियों को लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। टिहरी गढ़वाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. श्याम विजय ने बताया, ” ट्रक दुर्घटना सुबह लगभग 9:30 बजे जाजल के पास हुई। ट्रक में कुल 16 लोग सवार थे। दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी है और एक की हालत पूरी तरह स्थिर है।” घायलों में से पाँच की हालत गंभीर है और उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष का इलाज नरेंद्र नगर उप-जिला अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया, “हमारी मेडिकल टीम तुरंत मौके पर पहुँच गयी । “
स्थानीय लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि ट्रक सड़क पर ही पलट कर रह गया। पास ही गहरी खाई थी। यदि ट्रक खाई में पलट गया होता तो हादसा और भी गंभीर हो सकता था। ट्रक में सवार अधिकतर लोग पलटे हुए ट्रक के नीचे ही फँस गये। किसी ने पुलिस और एस.डी.आर.एफ. (State Diaster Response Force) को सूचना दे दी और पुलिस व बचाव दल शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुँच गये। ट्रक मथुरा से काँवड़ियों को लेकर गंगोत्री जा रहा था।
इस बीच, उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को युद्ध स्तर पर बहाल करने का कार्य चल रहा है। सिलाई बैंड के पास धँसी हुई सड़क के शीघ्र ही खुलने की संभावना है।