गटर चैम्बर में गिरा दो वर्षीय बच्चा 24 घंटे बाद डेढ़ किमी दूर पंपिंग स्टेशन से मृत मिला

सूरत. शहर के न्यू कतारगाम क्षेत्र में बुधवार शाम पांच बजे गटर की चैंबर में गिरा दो वर्षीय बच्चा आखिर 24 घंटे की मशक्कत के बाद मृत मिला। दमकल कर्मी और एनडीआरफ के जवान लगातार गटर लाइन में बच्चे की खोज कर रहे थे। इस दौरान बच्चे का शव डेढ़ किमी दूर पंपिंग स्टेशन से मिला।

गौरतलब है कि अमरोली वरीयाव क्षेत्र निवासी दो वर्षीय केदार वेगड़ बुधवार शाम अपनी मां के साथ वरीयाव क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी स्टॉर्म ड्रेनेज लाइन की चैंबर का ढक्कन नहीं होने से केदार ड्रेनेज लाइन में गिर गया था। हादसे के बाद से दमकल कर्मियों द्वारा ड्रेनेज लाइन में लगातार केदार की खोज की जा रही थी। इधर, बच्चे का कोई पता नहीं चलने से लोगों में मनपा प्रशासन के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा था। लोग धरना पर बैठे थे। इस दौरान एनडीआरफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए। गुरुवार सुबह से ही तलाशी अभियान तेज किया गया था। इस दौरान 24 घंटे बाद केदार मृत अवस्था में हादसे से डेढ़ किमी दूर वरीयाव पंपिंग स्टेशन से मिला। पुलिस ने उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Gutter ChamberNew Katargam Areapumping stationsurat