
सूरत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया युवक, 45 मिनट चला ड्रामा, 7 ट्रेनें हुई लेट
सूरत रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को तब हंगामा और अफरा तफरी मच गई जब एक युवक प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी यात्री ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया
सूरत. सूरत रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को तब हंगामा और अफरा तफरी मच गई जब एक युवक प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी यात्री ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया। युवक ने करीब 45 मिनट तक ड्रामा किया। इसके बाद आरपीएफ और लोगो ने उसे सुरक्षित नीचे उतरा। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार सुबह प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर बांद्रा एक्सप्रेस आकर खड़ी थी, तभी एक युवक ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया। युवक को इंजन पर खड़ा देख सभी चौंक गए। जानकारी मिलते ही RFP और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। युवक बिजली के तार को छूने की धमकी दे रहा था, जबकि RFP के जवान उसे नीचे उतरने को समझा रहे थे। करीब 45 मिनट तक युवक इसी तरह ड्रामा करता रहा। आखिरकार आर पी एफ के जवान और लोगो ने उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया। युवक की ड्रामेबाजी के कारण सात ट्रेनें लेट हुई।