रील बनाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट ने आने से युवक की मौत

सूरत. मोबाइल फोन में रील बनाने के चक्कर में एक युवक को जान गवानी पड़ी। रेलवे ट्रेक कर रील बनाते समय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

मृतक युवक नाम आयुष उर्फ छोटू बबलू कोरी (19) था। वह मूलतः उत्तरप्रदेश के बांदा जिले का और यहां पलसाना के  तातीथैया गांव के सोनी पार्क में रहता था। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम वह नीलकंठ सोसायटी के पास रेलवे ट्रेक पर रील बना रहा था, तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल आयुष को पहले स्थानीय अस्पताल और उसके बाद सूरत न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां गुरुवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

alias Chotu Bablu KoriAyushNeelkanth SocietyNew Civil Hospitalrailway track