
दमोह में मुर्गी के विवाद में युवक की कुचल कर हत्या !
मध्यप्रदेश के दमोह में एक युवक की कार से कुचल कर हत्या कर दी गयी। मृतक राकेश का शुक्रवार को ही आरोपी अकील खान के पिता से चिकन खरीदने को लेकर विवाद हुआ था।अकील ने कई बार अपनी कार से उसे कुचला। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दमोह, शनिवार 12 जुलाई । मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक दर्दनाक हत्याकांड का समाचार सामने आया है जहाँ पर एक युवक की कार से कुचल कर हत्या कर दी गयी। मामला दमोह के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पठानी मोहल्ला का है। घटना के समय युवक की माँ उसके साथ थी जिसकी आँखों से सामने उसके बेटे ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि हत्या के पीछे एक मुर्गी का विवाद था।
घटना शुक्रवार देर रात की है। दमोह के पठानी मोहल्ला में मृतक राकेश का शुक्रवार को ही आरोपी अकील खान के पिता से चिकन खरीदने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद राकेश रैकवार वापस घर आ गया। शाम को उसकी माँ की तबियत ख़राब हो गयी। वह अपनी बीमार माँ को बाइक पर बैठा कर डॉक्टर के पास ले जाने के लिए घर से निकला तो आरोपी अकील ने अपनी कार से राकेश की बाइक को टक्कर मार दी। राकेश और उसकी माँ सड़क पर गिर पड़े। अकील ने कार को रिवर्स में ले पुनः आगे बढ़ कर राकेश के ऊपर चढ़ा दी। इस तरह कई बार उसे कुचला और मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ बेटे की हालत देखकर माँ आसपास के लोगों की मदद से राकेश को अस्पताल ले गयी, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएसपी (Chief Superintendent of Police) एच. आर. पांडे ने बताया कि आसपास सीसीटीवी फुटेज से और भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। उन्होंने बताया कि राकेश रैकवार का पुराना विवाद था जिसे लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । घटना में राकेश की मौत के बाद इलाके में तनाव फैलने की आशंका को देखते हुए वहाँ की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
वहीँ इस मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा – “सूचना मिली है कि पठानी मुहाल में शिव मंदिर के सामने अतिक्रमण कर अवैध रूप से पशु को हलाल करने वाले सगीर खान, अंसार खान, अकील खान ने सावन के महीने में उनको ऐसा करने पर रोकने पर वंचित समाज के युवक राकेश रैकवार की कथित रूप से हत्या कर दी है। सूचना के अनुसार इस समय स्थिति तनावपूर्ण है। पुलिस को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए, और आयोग भी कार्यवाही हेतु संज्ञान संज्ञान ले रहा है।“