आप पार्षद दस लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार
ईमानदार कही जानेवाली आम आदमी पार्टी के सूरत मनपा के पार्षद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। पार्षद विपुल सुहागिया और जितेंद्र काछड़िया के खिलाफ सूरत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मामला दर्ज कर विपुल सुहागिया को गिरफ्तार कर लिया है।
सूरत। ईमानदार कही जानेवाली आम आदमी पार्टी के सूरत मनपा के पार्षद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। पार्षद विपुल सुहागिया और जितेंद्र काछड़िया के खिलाफ सूरत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मामला दर्ज कर विपुल सुहागिया को गिरफ्तार कर लिया है। सुहागिया की गिरफ्तारी का बाद राजनीतिक गलियारों ने हड़कंप मच गया है तो सत्ता पक्ष को विपक्ष पर हमलावर होने के लिए एक बड़ा मुद्दा मिल गया है।
एसीबी ने बताया कि मनपा का पार्किंग का ठेका चलाने वाले हितेश नाम के ठेकेदार ने दोनों पार्षदों के खिलाफ एसीबी में शिकायत की थी। जिसमें पार्षदों पर दस लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। ठेकेदार ने सबूत के तौर पर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और ऑडियो क्लिप भी एसीबी को सौंपी थी। एफ एस एल की जांच में सही पाए जाने पर अब एसीबी ने मामला दर्ज कर पार्षद विपुल सुहागिया को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब कि विपुल सुहागिया ने गत महीनों में मनपा के ठेकेदारों द्वारा पार्किंग के ठेके पूरे होने के बाद भी वाहन मालिकों से अवैध वसूली के कई मामले उजागर किए थे।