सूरत। सूरत महानगर पालिका के वार्ड नंबर 4 में टूटी सड़कें, सड़कों पर दबाव, तापी नदी में डाला जा रहा केमिकलयुक्त पानी, नालियों के अवैध कनेक्शन, रेजिडेंस सोसायटी में अवैध व्यावसायिक गतिविधियां रोकने के लिए बार-बार अधिकारियों से अनुरोध के बावजूद काम नहीं हो रहा है। इससे आहत होकर आम आदमी पार्टी की नगरसेविका सेजलबेन मालविया आज बुधवार को वराछा जोन कार्यालय में कार्यकारी अभियंता कमलेश वासवा के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गईं।
सेजलबेन मालविया ने कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद अधिकारी बाज नहीं आते, ऊटपटांग जवाब देकर निकल जाते है। लोगों का काम समय पर नहीं होता। ऐसा लगता है कि अधिकारियों को केवल अपने करीबी के कार्य करने में रुचि है। इससे साफ है कि अधिकारी सिर्फ वही काम करने में रुचि रखते हैं, जहां फायदा हो। इस नौकरशाही और अफसरशाही में गरीब और मध्यम वर्ग का कोई अस्तित्व नहीं है। इसलिए जब तक यह पूरा नहीं हो जाता मैं यहां से नहीं जा रहा हूं। हमारा ध्येय लोगों के काम को पहले प्राधान्य देना है।