सूरत। शहर के निकट के कामरेज तहसील को सूरत मनपा में शामिल करने की मांग उठ रही है। गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने स्थानीय निवासियों के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और जनता की मांग राज्य सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया।
कामरेज तहसील पंचायत के नेता प्रतिपक्ष जेडी कथिरिया की अगुवाई में कामरेज की कई सोसायटियों ने कामरेज को सूरत मनपा में शामिल करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा। कथिरिया ने कहा कि कामरेज की जनसंख्या तीन लाख से अधिक हो गई है। इसके बावजूद यहां ग्राम पंचायत है। जिससे लोगों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। सूरत से सटे होने के कारण बड़ी आबादी शहर में ही रोजगार के लिए आती जाती है। यदि कामरेज को महानगर में शामिल किया जाता है तो कामरेज का भी सुव्यवस्थित विकास होने के साथ बड़ी आबादी को इसका फायदा होगा।