आप नेता का अनोख विरोध प्रदर्शन, शिक्षामंत्री के कार्यालय के बाहर भीख मांगने बैठे

सूरत. मनपा संचालित नगर प्राथमिक शिक्षण समिति के स्कूलों समेत सरकारी स्कूलों में सफाई के लिए दी जाने वाली ग्रांट और सफाई कर्मियों के अभाव का मुद्दा उठा रहे आप नेता राकेश हिरपरा ने शुक्रवार को अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। वे राज्य शिक्षामंत्री प्रफुल्ल पानशेरिया के कार्यालय के बाहर भीख मांगने बैठ गए।
मनपा संचालित स्कूलों समेत सरकारी स्कूलों में सफाई को लेकर बुरे हालात हैं। सरकारी स्कूलों में स्थाई सफाई कर्मियों की भर्ती नहीं की जा रही है तो सफाई के नाम पर एक हजार रुपए से लेकर पांच हजार रुपए ग्रांट आवंटित की जाती है। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी लगातार विरोध कर रही है। सूरत मनपा संचालित नगर प्राथमिक शिक्षण समिति में विपक्षी सदस्य और आप पार्टी के प्रदेश महामंत्री राकेश हिरपरा लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं। कई बार वे विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं किया जा रहा। जिससे हिरपरा ने शुक्रवार को फिर एक बार इस मुद्दे पर विरोध जताया। वे पोस्टर और बेनर के साथ राज्य शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पानशेरिया के कार्यालय के बाहर भीख मांगने बैठ गए। राकेश हिरपरा ने कहा कि स्कूलों में सफाई कर्मी नहीं है और ग्रांट के नाम पर मामूली राशि दी जाती है। इतनी राशि में पूरा स्कूल कैसे साफ हो सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि सरकारी स्कूलों में या तो स्थाई सफाई कर्मियों की भर्ती की जाए या फिर सफाई के लिए दी जानेवाली ग्रांट में बढ़ोतरी की जाए।

Aam Aadmi PartyAAP leaderAAP leader Rakesh HirparaMunicipal Primary Education CommitteeState Education Minister Prafulla Panseriasurat