दिवंगत भाजपा पार्षद के पुत्र को मनपा में नौकरी देने पर आप का विरोध

कानून और नियमों के खिलाफ जाकर नियुक्ति देने का नेता प्रतिपक्ष का आरोप

सूरत. भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत पार्षद गेमर देसाई के पुत्र को महानगरपालिका में तृतीय श्रेणी लिपिक के तौर पर नियुक्ति देने पर विपक्ष ने विरोध जताया है। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष पायल साकरिया ने इसे लेकर महापौर को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है।

गत स्थाई समिति की बैठक में भाजपा के दिवंगत पार्षद गेमर देसाई के पुत्र विरल देसाई को महानगरपालिका में तृतीय श्रेणी क्लर्क के तौर पर नियुक्ति देने के प्रस्ताव को मंजूर कर सामान्य सभा की मंजूरी के लिए भेजा है। लेकिन इसे लेकर अब विवाद शुरू हो गया है। नेता प्रतिपक्ष पायल साकरिया ने बताया कि चुने हुए प्रतिनिधियों को मानद वेतन दिया जाता है और मानद वेतन मुख्य आय का जरिया नहीं होता। गेमर देसाई ने पार्षद का चुनाव लड़ते समय दिए हलफनामे में दर्शाई संपत्ति को देखते हुए और मृतक पार्षद के पुत्र ने आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए की अर्जी से पता चलता है कि पार्षद पुत्र ने मनपा के समक्ष जो हकीकत पेश की है वह झूठी है। वहीं, सत्ता पक्ष ने कानून और नीति नियमों के खिलाफ जाकर इस प्रस्ताव को मंजूर किया गया है। विपक्ष के विरोध के बाद यह मामला शुक्रवार को होने वाली सामान्य सभा में हंगामे की वजह बन सकता है।